आज डॉग मेन टॉपिक है…” संसद विवाद पर राहुल गांधी का तंज, बोले– देश में इससे बड़े मुद्दे हैं

आज डॉग मेन टॉपिक है…

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk:  संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और पहले ही दिन एक अनोखी घटना सुर्खियों में आ गई. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को लेकर संसद पहुंचीं, जिसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच घमासान छिड़ गया. बीजेपी ने इस कदम को अनुशासनहीनता बताया, जबकि रेणुका चौधरी ने टिप्पणी की—“संसद के अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं.”

इस विवाद पर अब राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि देश में चर्चा उन मुद्दों पर होनी चाहिए जो वास्तव में महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आजकल ध्यान “इन्हीं चीजों” पर है. राहुल गांधी ने हल्के अंदाज़ में कहा—“आज तो डॉग ही मेन टॉपिक है. बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या यहां कुत्ते अलाउड नहीं हैं? शायद पालतू जानवरों की एंट्री पर रोक हो. लेकिन यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.”

रेणुका चौधरी का बयान

कुत्ता लेकर संसद आने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सरकार “जानवरों को पसंद नहीं करती”. उन्होंने यह भी कहा कि उनका पालतू बहुत छोटा है और उससे किसी को खतरा नहीं—“संसद के अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं.”

उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गई और इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया.

बीजेपी की आपत्ति और कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह संसद को मज़ाक बनाने जैसा है और इस तरह के “तमाशे” के बजाय जनमहत्व के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

राहुल गांधी का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर फंसने के बजाय देश को असली समस्याओं पर फोकस करना चाहिए.