अब 10वीं–12वीं की मार्कशीट में नाम सुधार होगा आसान, हरियाणा बोर्ड ने बदली प्रक्रिया

अब 10वीं–12वीं की मार्कशीट में नाम सुधार होगा आसान, हरियाणा बोर्ड ने बदली प्रक्रिया

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Educatipn Desk:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में नाम की गलती सुधारने के लिए छात्रों को नोटरी, अखबार विज्ञापन या कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने होंगे। नई व्यवस्था के तहत छात्र सीधे बोर्ड चेयरमैन को आवेदन देकर अपना नाम सही करवा सकेंगे। इसके लिए केवल हाथ से लिखा साधारण शपथ पत्र और पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली कार्ड की कॉपी पर्याप्त होगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड नाम में सुधार कर देगा।

बोर्ड चेयरमैन प्रो. पवन कुमार ने बताया कि प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल एक छात्र की परेशानी देखने के बाद की गई। नाम की गलती स्कूल रिकॉर्ड, आधार, पासपोर्ट और नौकरी से जुड़े दस्तावेजों में बड़ी अड़चन बन जाती थी। नए नियम से हजारों छात्रों को राहत मिलेगी और समय व पैसा दोनों की बचत होगी।