Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी फिर महंगे, जानें आपके शहर में क्या चल रहे हैं नए रेट

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी फिर महंगे, जानें आपके शहर में क्या चल रहे हैं नए रेट

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 10 रुपये महंगा हुआ। दो दिनों में 24 कैरेट सोना ₹660 और 22 कैरेट ₹610 बढ़ चुका है।
चांदी भी आज ₹3,100 प्रति किलोग्राम उछली है और दिल्ली में ₹1,88,100/kg पर पहुंच गई। चेन्नई में यह सबसे महंगी ₹1,96,100/kg में बिक रही है।
शादी सीजन के चलते निवेशक और खरीदार दोनों के लिए यह तेजी महत्वपूर्ण संकेत दे रही है। गोल्डमैन सैक्स के सर्वे के अनुसार, 2026 तक सोने की कीमतें नई ऊंचाई छू सकती हैं, लगभग 36% विशेषज्ञों ने भाव $5,000/oz से ऊपर जाने की संभावना जताई है।