28 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: शादी-ब्याह, बर्थडे पार्टी या किसी भी खुशी के मौके पर हम ज़्यादातर लोग आसान रास्ता चुनते हुए लिफाफे में पैसे डालकर दे आते हैं. हालांकि अब यह तरीका पुराना माना जाने लगा है. आजकल लोग एक-दूसरे को यादगार और उपयोगी गिफ्ट देना ज़्यादा पसंद करते हैं, जो दिल से जुड़े हों और लंबे समय तक याद रहें.
अक्सर बजट कम होने की वजह से सही गिफ्ट चुनने में दिक्कत आती है. लेकिन चिंता की बात नहीं है—हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज़ लेकर आए हैं, जो जेब हल्की भी नहीं करेंगे और सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान भी ले आएंगे.
कम बजट में बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन
1. कस्टमाइज गिफ्ट
शादी या कपल के लिए परफेक्ट ऑप्शन.
आप कपल फोटो प्रिंटेड कुशन, नेम एन्ग्रेवल्ड चूड़ा सेट, या फोटो प्रिंटेड टी-शर्ट जैसे पर्सनलाइज्ड गिफ्ट बनवा सकते हैं. ये ट्रेंडी भी हैं और काफी यादगार भी. ध्यान रहे—इन्हें पहले से ऑर्डर करें.
2. फोटो फ्रेम
किफायती और हमेशा उपयोगी गिफ्ट.
आप दूल्हा-दुल्हन की फोटो वाला बड़ा फ्रेम या बर्थडे पर मेमोरी फ्रेम दे सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कई साइज व डिज़ाइन्स मिल जाएंगे.
3. होम डेकोर सामान
घर सजाने की चाह किसे नहीं होती!
लैंप, विंड चाइम, सीनरी, हैंगिंग लाइट, या शेल्फ जैसे ऑप्शन सस्ते और खूबसूरत होते हैं. किसी भी मौके के लिए बेहतरीन.
4. क्रॉकरी सेट
शादी या गृह प्रवेश के लिए बेस्ट.
कप सेट, बाउल सेट, डिनर सेट, ट्रे सेट, नॉन-स्टिक या स्टील बर्तन—सब अच्छे और उपयोगी विकल्प हैं.
5. किचन अप्लायंसेस
नए शादीशुदा कपल के लिए बहुत काम की चीजें.
टोस्टर, ब्लेंडर, एयर फ्रायर, कॉफी मेकर, चॉपर, ग्रिलर या इंडक्शन कुकटॉप जैसे छोटे अप्लायंसेस गिफ्ट करें. ये बजट में भी मिल जाते हैं और हमेशा याद भी रहते हैं.
तो अब लिफाफे की परंपरा छोड़िए और स्मार्ट, ट्रेंडी व बजट-फ्रेंडली गिफ्ट से अपनी शुभकामनाओं को और खास बनाइए! 😊













