27 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ की जिला अदालत ने 15 साल पुराने चर्चित एमबीए छात्रा दु/ष्क/र्म व हत्या मामले में आरोपी मोनू कुमार को दोषी करार दिया है। अदालत ने उसकी सजा पर फैसला सुरक्षित रखते हुए इसे शुक्रवार, 28 नवंबर को सुनाने का आदेश दिया है। यह मामला वर्ष 2010 का है, जब सेक्टर-38 में 21 वर्षीय एमबीए छात्रा का श/व मिला था। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि छात्रा के साथ दु/ष्क/र्म करने के बाद उसकी हत्या की गई। पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में वर्षों लग गए और आखिरकार पिछले साल डड्डूमाजरा के पास शाहपुर कॉलोनी से मोनू गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार वह करीब 14 साल तक कानून से बचता रहा। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मोनू दो अन्य महिलाओं की ह/त्या में भी शामिल रहा है, जिनके मामलों की सुनवाई भी अदालत में जारी है। बुधवार को पुलिस व्यस्त होने के कारण मोनू को अदालत पेश नहीं किया जा सका था, जिसके चलते सुनवाई टल गई थी।













