27 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में निर्मित ऐतिहासिक चिनाब और अंजी खड्ड रेल पुलों का 26 नवंबर 2025 को क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (ZRUCC) के सदस्यों ने अध्ययन दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य भारतीय रेलवे की आधुनिक अवसंरचना, तकनीकी नवाचारों और निर्माण के दौरान सामने आई चुनौतियों को समझना था।
दौरे के दौरान उत्तर रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक (सामान्य), मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
चिनाब और अंजी पुल: इंजीनियरिंग के चमत्कार
USBRL परियोजना का हिस्सा ये दोनों पुल आधुनिक इंजीनियरिंग के अनोखे उदाहरण हैं।
चिनाब रेल पुल
चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज
ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक
8 तीव्रता के भूकंप और 266 किमी/घंटा की हवा का सामना करने में सक्षम
अंजी खड्ड रेल पुल
भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल
ऊँचाई लगभग 331 मीटर
कठिन भूभाग में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित
अध्ययन दौरे का महत्व
यह दौरा ZRUCC सदस्यों को रेलवे निर्माण की तकनीकी जटिलताओं, चुनौतियों और भविष्य की परियोजनाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करेगा। इस दौरे से प्राप्त अनुभव रेलवे अवसंरचना को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने में मदद करेगा।













