24 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के अंदर जारी खींचतान और तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थन में छह विधायकों का एक और समूह रविवार रात दिल्ली पहुंचा, जहां वे हाईकमान से शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रखेंगे।
सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा होने के बाद सिद्धारमैया–शिवकुमार के बीच कथित पावर शेयरिंग समझौते की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं।
नई दिल्ली पहुंचे विधायकों में एचसी बालकृष्णा, केएम उदय, नयना मोतम्मा, इकबाल हुसैन, शरथ बचेगौड़ और शिवगंगा बसवराज शामिल हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ लंबी बैठक की। सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल चाहते हैं, जबकि शिवकुमार पहले हाईकमान से CM पद पर फैसला चाहते हैं।
पार्टी सूत्रों का मानना है कि यदि कैबिनेट फेरबदल मंजूर होता है, तो सिद्धारमैया के पूरे कार्यकाल तक बने रहने की संभावना मजबूत हो सकती है।













