21 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे तेजी से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। अनीत पड्डा के साथ उनकी म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जिसके बाद वे चर्चा में हैं। इंडस्ट्री से पहले से जुड़े रहने के बावजूद अहान की शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें खास जगह दिलाई है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अहान ने अपनी कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अनन्या ने उन्हें कभी एक्टिंग की कोई सलाह नहीं दी, लेकिन उनका सफर उनके लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। अहान ने कहा, “लोग यह नहीं जानते कि अनन्या कितनी कम उम्र में इंडस्ट्री में आई थीं। कुछ ही समय में उन्होंने अपनी मेहनत से खूब पहचान बनाई है। छोटी बहन को आगे बढ़ते देख मुझे गर्व होता है।”
अहान ने यह भी बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया, तब उनके माता–पिता थोड़े असमंजस में थे। उनके चाचा चंकी पांडे ने बड़ी सफलता पाई, लेकिन उतार–चढ़ाव भी झेले, जिसे देखकर उनके पिता सोच में पड़ गए कि क्या यह सफर सही रहेगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सैयारा’ में अहान ने एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया जो हर मुश्किल के बावजूद प्यार को निभाता है। अब वे अली अब्बास ज़फर की एक्शन–रोमांस फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में होगी।













