नौवें पातशाह जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम

नौवें पातशाह जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम

चंडीगढ़, 21 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों को पूर्ण श्रद्धा के साथ मना रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को श्री आनंदपुर साहिब, मालेरकोटला और मानसा में भव्य लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, स्थानीय नेताओं और भारी संख्या में संगत ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

श्री आनंदपुर साहिब के चरण गंगा स्टेडियम में आयोजित लाइट एंड साउंड शो में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर बैंस ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से युवा पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी की सर्वोच्च शहादत, जीवन और शिक्षाओं से अवगत कराना है।

मालेरकोटला के स्थानीय सरकारी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। यह शो डिजिटल तकनीक के जरिए बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां, विधायक डॉ. जमील उर रहमान, विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जणमाजरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

इसके अलावा मानसा के नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज के बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम में भी प्रभावशाली लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल, विधायक विजय सिंगला, विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम, विधायक गुरप्रीत सिंह बणांवाली सहित स्थानीय संगत उपस्थित रही।

इन सभी कार्यक्रमों में शामिल संगत ने पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना की। आधुनिक लेज़र लाइटों और 3डी प्रोजेक्शन के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, विचारधारा, शिक्षाओं और धर्म की रक्षा हेतु दी गई महान कुर्बानी को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया।