मैक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, जानें कौन रहीं रनर-अप

मैक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, जानें कौन रहीं रनर-अप

21 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: मिस यूनिवर्स 2025 का ताज आखिरकार मैक्सिको की खूबसूरत कंटेस्टेंट फातिमा बॉश के सिर सजा। थाईलैंड में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनियाभर की प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए फातिमा ने यह खिताब अपने नाम किया।
इस बार भारत की प्रतिभागी टॉप 12 में जगह बनाने में नाकाम रहीं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि दूसरी और तीसरी रनर-अप कौन बनीं। प्रतियोगिता के नतीजों के साथ मिस यूनिवर्स 2025 का ग्लैमर और उत्साह सोशल मीडिया पर छाया रहा।