शेयर बाजार लाल निशान पर खुला: सेंसेक्स–निफ्टी में हल्की गिरावट, रुपए में मामूली सुधार

शेयर बाजार लाल निशान पर खुला: सेंसेक्स–निफ्टी में हल्की गिरावट, रुपए में मामूली सुधार

21 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी की दो दिन की रैली थम गई। वैश्विक बाजारों में बिकवाली और अमेरिकी जॉब्स डेटा को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पष्ट रोजगार आंकड़ों ने निकट भविष्य में ब्याज दरों की दिशा पर सवाल खड़े कर दिए, जिसके चलते एशियाई बाजारों पर भी दबाव देखा गया।

हालांकि शुरुआती गिरावट के बावजूद घरेलू बेंचमार्क सूचकांक अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तरों के करीब बने हुए हैं।

इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और एफपीआई की ओर से मिल रहे समर्थन के चलते रुपये में भी हल्का सुधार देखने को मिला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 88.63 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।