20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जौ और गेहूं के बीज पर अनुदान देने की घोषणा की है। यह लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (मोटे अनाज और गेहूं) योजना के तहत दिया जाएगा। जौ के बीज पर सब्सिडी 7 जिलों में और गेहूं के बीज पर सब्सिडी 8 जिलों में उपलब्ध होगी।
जौ बीज अनुदान के लिए शामिल जिले हैं — पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर और चरखी दादरी। इन जिलों में बीज वितरण, प्रदर्शन प्लांट, पौध प्रबंधन और मृदा संरक्षण कार्यों के लिए किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए किसान हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट agri-haryana.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फसल की बुवाई के समय के अनुसार किया जा सकता है।
वहीं गेहूं बीज अनुदान योजना का लाभ अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिलों के किसानों को मिलेगा। किसान इस योजना से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए अपने जिले के कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक कृषि अधिकारी या कृषि अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।













