बॉर्डर 2 नहीं, सनी देओल की ‘गबरू’ में दिखेंगे सलमान खान! 7 साल बाद दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार

बॉर्डर 2 नहीं, सनी देओल की ‘गबरू’ में दिखेंगे सलमान खान! 7 साल बाद दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार

20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: बॉलीवुड में सनी देओल और सलमान खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। धर्मेंद्र खुद सलमान को अपना तीसरा बेटा कहते हैं, और सलमान भी देओल परिवार के हर मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहे हैं। लंबे समय बाद दोनों स्टार एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं—लेकिन यह प्रोजेक्ट बॉर्डर 2 नहीं, बल्कि सनी देओल की नई फिल्म ‘GABRU’ है।

सनी देओल ने अपने जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा की थी। शूटिंग बेहद गुपचुप तरीके से पूरी की गई। अब ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सलमान खान का एक खास एक्सटेंडेड कैमियो है और वह लगभग एक साल पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

कैसा होगा सलमान खान का किरदार?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के तीन सीन फिल्म में दिखाए जाएंगे, जो पूरी कहानी में तड़का लगाने का काम करेंगे। उनका रोल एंटरटेनिंग और प्रभावशाली दोनों बताया जा रहा है। मेकर्स को फिल्म में एक बड़े स्टार की ज़रूरत थी और इसके लिए सलमान को परफेक्ट माना गया। सलमान को किरदार काफी पसंद आया और उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के शूट पूरा कर लिया।

सनी और सलमान की बॉन्डिंग
इससे पहले दोनों को 1996 की जीत, 2008 की हीरोज और यमला पगला दीवाना फिर से में साथ देखा जा चुका है। अब करीब 7 साल बाद यह जोड़ी फिर स्क्रीन शेयर करेगी, जिसे देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं।

सनी देओल की रिलीज़ लाइन-अप
सनी देओल इस साल ‘जाट’ में नज़र आए थे, जबकि अगला साल BORDER 2 से शुरू होगा। इसके बाद ‘GABRU’ 13 मार्च को रिलीज़ होगी, जिसमें सलमान की मौजूदगी फिल्म को और खास बना देगी।