19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, मोहाली में 17 नवंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित पंजाब प्राइमरी स्कूल खेलों (पंजाब स्तर) में जिला मानसा की लड़कियों की कबड्डी टीम ने पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती नवजोत कौर (आई.ए.एस.) और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मंजू बाला ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
डिप्टी कमिश्नर नवजोत कौर ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों के आत्म-सम्मान और हौसले को बढ़ाने में बेहद कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस जीत से पूरे पंजाब में जिले का मान बढ़ा है।
जिला शिक्षा अधिकारी मंजू बाला ने कहा कि यह जीत जिले के सभी अध्यापकों और छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह जीत इस बात का प्रमाण है कि मानसा जिला न केवल शैक्षिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी शीर्ष स्थान पर उभर रहा है।
ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल सिंह ने कहा कि इस जीत से समाज में लड़कियों के सम्मान में और बढ़ोतरी होगी तथा स्कूलों में पढ़ने वाली सभी लड़कियों का मनोबल और साहस और मजबूत होगा।
जिला खेल अधिकारी (प्राइमरी स्कूल खेल) श्री रणजीत सिंह ने बताया कि इस टीम में जिले के पाँच स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल बहिणीवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल रायपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल जीतसर, सरकारी प्राइमरी स्कूल झंडूके EGS अपग्रेड, और सरकारी प्राइमरी स्कूल लखमीरवाला की छात्राएँ शामिल थीं।
टीम के साथ गए अध्यापक श्री वरिंदर सिंह (रायपुर), सतपाल सिंह, श्रीमती अमरजीत कौर, तेजिंदर सिंह और सुखदीप सिंह (झंडूके EGS) ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि चल रहे पंजाब स्तरीय खेलों में भी मानसा जिला विजेता बनकर उभरेगा।













