NZ vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज की हालत खस्ता, 100 से पहले ही आधी टीम पवेलियन

NZ vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज की हालत खस्ता, 100 से पहले ही आधी टीम पवेलियन

19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  नेपियर में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 34 ओवर का खेला जा रहा है। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और ओवरों में कटौती करनी पड़ी। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी चुनी, और शुरुआत से ही वेस्टइंडीज को झटके पर झटका मिलता गया।

वेस्टइंडीज की हालत इतनी खराब रही कि टीम 100 रन तक पहुंचती उससे पहले ही आधी टीम ढह गई। नई ओपनिंग जोड़ी 15 रन जोड़कर ही टूट गई और 62 रन तक पहुंचते-पहुंचते तीन बड़े विकेट गिर चुके थे। हालांकि शे होप ने वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने डिकॉक की तरह अपनी 142वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया।

बारिश के चलते ओवर घटाकर 34 कर दिए गए हैं, जिसमें 4 गेंदबाज 7-7 ओवर और एक गेंदबाज 6 ओवर फेंक सकता है। दोनों टीमों ने मिलाकर प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए—न्यूजीलैंड ने 3 और वेस्टइंडीज ने 1, जिसमें अगस्ते को नए ओपनर के रूप में उतारा गया।

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही न्यूजीलैंड टीम अगर दूसरा वनडे जीत लेती है तो यह उनकी घरेलू मैदान पर लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत होगी। वेस्टइंडीज के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है ताकि सीरीज में वापसी की उम्मीदें जिंदा रह सकें।