सैफ अली खान को मिली अक्षय के साथ बड़ी फिल्म, इसी बीच मुंबई में खरीदे 30 करोड़ के दो ऑफिस

सैफ अली खान को मिली अक्षय के साथ बड़ी फिल्म, इसी बीच मुंबई में खरीदे 30 करोड़ के दो ऑफिस

19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में प्रियदर्शन की वह मेगा फिल्म शामिल है, जिसमें अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में मोहनलाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सैफ इस वक्त एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर्स प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें वे हीरो और खलनायक—दोनों ही तरह के किरदारों में फिट बैठते हैं।

फिल्मों के साथ-साथ सैफ ने हाल ही में रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है। खबरों के अनुसार, उन्होंने मुंबई के प्रमुख कमर्शियल हब अंधेरी ईस्ट स्थित कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में दो ऑफिस यूनिट्स खरीदी हैं। इन ऑफिसों की कुल कीमत करीब 30.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह प्रॉपर्टी 5,681 स्क्वायर फीट में फैली है और इसमें छह प्राइवेट पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं।

दस्तावेजों के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी US-आधारित Apiore Pharmaceutical से खरीदी गई है। डील 18 नवंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुई, जिसमें 1.84 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 60,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अदा की गई। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंधेरी ईस्ट तेजी से मुंबई के प्रमुख कमर्शियल कॉरिडोर के रूप में उभर रहा है, जहां कंपनियों और क्रिएटिव फर्मों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।

सैफ पहले से ही प्रीमियम रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज के मालिक हैं। वे इस समय बांद्रा वेस्ट के हाई-एंड अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसे लगभग 24 करोड़ में खरीदा गया था। उनके पास 6,500 स्क्वायर फीट का एक और आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसे 2012 में 23.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।