मंडी, 18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: अंतरराष्ट्रीय पाइल्स दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह, मंडी में 20 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक पाइल्स (बवासीर/हैमोरोइड्स) रोग पर एक दिवसीय निशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की प्रभारी डॉ. विनीता नेगी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पाइल्स जैसे सामान्य लेकिन प्रायः उपेक्षित रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सही जानकारी व प्रभावी उपचार उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक पाइल्स, फिशर और फिस्टुला संबंधी समस्याओं की निःशुल्क जाँच करेंगे, परामर्श देंगे और आवश्यकता अनुसार उपचार संबंधी सुझाव भी प्रदान करेंगे। शिविर में औषधियों का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। प्रतिभागियों को रोग के कारण, लक्षण, रोकथाम, आहार-विहार, स्वच्छता तथा जीवनशैली से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे समय रहते सही चिकित्सा प्राप्त कर सकें।
डॉ. नेगी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को गुद मार्ग में दर्द, रक्तस्राव, खुजली, जलन या सूजन जैसी समस्या महसूस हो रही हों, तो यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। कई लोग संकोच या जानकारी के अभाव में उपचार नहीं कराते, ऐसे सभी के लिए यह शिविर एक उपयुक्त अवसर है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पाइल्स दिवस का उद्देश्य यह संदेश देना है कि समय पर पहचान और उचित देखभाल से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और इस जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें।













