उदयपुर FIR पर विक्रम भट्ट का पलटवार, बोले—झूठे हैं धोखाधड़ी के आरोप

उदयपुर FIR पर विक्रम भट्ट का पलटवार, बोले—झूठे हैं धोखाधड़ी के आरोप

18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  विक्रम भट्ट ने लगाया फ़र्ज़ी आरोपों का पलटवार, बोले—मेरे पास सबूत, पुलिस को गुमराह किया गया
बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट पर उदयपुर में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। यह FIR इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि भट्ट दंपति ने उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक और अन्य फिल्मों के नाम पर निवेश करवाया और 200 करोड़ कमाने का झांसा दिया, लेकिन वादे के मुताबिक प्रोजेक्ट पूरे नहीं किए।
डॉ. मुर्डिया के आरोप

चार फिल्मों का 47 करोड़ में सौदा
दो फिल्में पूरी, तीसरी ‘विश्व विराट’ सिर्फ 25%
चौथी ‘महाराणा-रण’ की शूटिंग शुरू नहीं
फर्जी बिलों और ओवरवैल्यूड वाउचर्स से 25 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
विक्रम भट्ट का पलटवार
विक्रम भट्ट ने आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि FIR फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराई गई है और पुलिस को गुमराह किया गया है।
उनका दावा:

शिकायतकर्ता ने खुद फिल्म ‘विराट’ को रोका
तकनीशियनों को 2 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया
FIR दर्ज करके भुगतान से बचने की कोशिश
“मेरे पास सारे सबूत हैं, पुलिस चाहे तो तुरंत दिखा सकता हूं”

जांच शुरू
उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब पूरे विवाद की गहराई से जांच कर रही है। यह हाई-प्रोफाइल मामला बॉलीवुड और बिजनेस जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।