18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर, कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला प्रदूषण लोगों के लिए गंभीर परेशानी पैदा कर रहा है। कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हवा ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है। समीर ऐप के अनुसार आज बवाना (AQI 419), जहांगीरपुरी (414) और वजीरपुर (410) सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं।
इसके अलावा, अलीपुर (373), आनंद विहार (382), अशोक विहार (381), चांदनी चौक (380), डीटीयू (383), नरेला (387), विवेक विहार (396) समेत कई स्थानों पर AQI 300–400 के बीच बना हुआ है। गाजियाबाद में हवा की स्थिति अत्यंत खराब रही और AQI 418 दर्ज हुआ। नोएडा में AQI 362 और गुरुग्राम में 271 रिकॉर्ड किया गया।
aqi.in के मुताबिक, दिल्ली का समग्र AQI 459 तक पहुंच गया, जो हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्शाता है।
कहीं मामूली राहत, लेकिन स्थिति फिर भी खराब
कुछ इलाकों—जैसे लोधी रोड (AQI 199), मंदिर मार्ग (197) और द्वारका (279)—में AQI थोड़ा कम है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी खराब श्रेणी में ही है।
ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार
दिल्ली में तापमान भी लगातार गिर रहा है। सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया। आज तापमान 10°C (न्यूनतम) और 26°C (अधिकतम) रहने का अनुमान है।
ठंड और प्रदूषण का यह मिश्रण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है।













