BSF ने बताया: इस साल पाकिस्तान के 255 ड्रोन ढेर, बड़े पैमाने पर नुकसान पहुँचाया गया

BSF ने बताया: इस साल पाकिस्तान के 255 ड्रोन ढेर, बड़े पैमाने पर नुकसान पहुँचाया गया

18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: BSF ने पाकिस्तान के 255 ड्रोन ढेर किए, सीमा सुरक्षा में सख्ती बढ़ाई
भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) लगातार पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकाम कर रहे हैं। इस साल BSF ने हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से भेजे गए 255 ड्रोन को मार गिराया है।

BSF (पंजाब फ्रंटियर) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी कोहरे के मौसम में तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि BSF सुनिश्चित कर रही है कि भारत की सीमा आसमान से लेकर जमीन तक पूरी तरह सुरक्षित रहे।

अमृतसर में मीडिया से बातचीत में BSF के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने बताया कि सर्दियों में कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर ड्रोन के माध्यम से सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। इसके मद्देनज़र BSF ने विशेष निगरानी उपकरणों और नदी क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की व्यवस्था कर दी है।

इसके अलावा, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी ढेर हुए और सीमा पार से आतंकी गतिविधियों में कमी आई। हालांकि, तस्करी और आतंकवाद के प्रयास लगातार जारी हैं, जिनमें ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है।

BSF और सेना की सतर्कता के चलते इन कोशिशों को समय रहते नाकाम किया जा रहा है।