IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा को हेड कोच बनाया, द्रविड़ की जगह लेंगे

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा को हेड कोच बनाया, द्रविड़ की जगह लेंगे

17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: आईपीएल 2026 की तैयारियों में जुटी राजस्थान रॉयल्स ने अहम बदलाव करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। संगकारा 2021 से फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक हैं और अब वे राहुल द्रविड़ की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। द्रविड़ ने अगस्त 2025 में अपना पद छोड़ दिया था।

संगकारा फिर संभालेंगे कोचिंग की कमान
संगकारा 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने एक्स पर पोस्ट कर पुष्टि की कि वह आईपीएल 2026 में क्रिकेट निदेशक के साथ-साथ हेड कोच भी होंगे।
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम के कमजोर प्रदर्शन और संरचनात्मक समीक्षा के बाद इस्तीफा दिया था। पिछले सीजन में राजस्थान की टीम बेहद खराब फॉर्म में रही और 14 में से सिर्फ चार मैच जीतकर नौवें स्थान पर रही थी।
टीम में बड़े बदलाव: जडेजा आए, संजू सैमसन गए
फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान रहे संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है और उनकी जगह टीम में रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। संगकारा की नियुक्ति की घोषणा रिटेंशन की सूची जारी करने के तुरंत बाद की गई।
राजस्थान रॉयल्स ने सात खिलाड़ियों को किया रिलीज
रिटेन खिलाड़ी:
यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका, नांद्रे बर्गर
राजस्थान रॉयल्स 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी से पहले अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने में जुट गई है।