17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: Bigg Boss 19: वीकएंड का वार के बाद घर में नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने विनर को लेकर अपनी भविष्यवाणी की। उनकी बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं और यूजर्स उनकी राय से बिल्कुल सहमत नहीं दिखे।
शहबाज ने खुद को बताया विनर
प्रोमो में शहबाज बदेशा मजाकिया अंदाज में अपना नाम विनर के रूप में लेते नजर आते हैं। साथ ही वह कहते हैं कि अगर फरहाना भट्ट शो की विजेता बनीं, तो अमाल मलिक को “अटैक” पड़ जाएगा, क्योंकि फरहाना और अमाल की शो में बिल्कुल नहीं बनती।
फैंस ने किया विरोध, छिड़ी बहस
शहबाज के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए। कई फैंस का मानना है कि फरहाना को ही ट्रॉफी मिलनी चाहिए। वहीं कुछ दर्शक गौरव खन्ना को सबसे मजबूत दावेदार बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तान्या मित्तल का नाम भी विनर के रूप में आगे रखा। इसी वजह से फैंस के बीच प्रतियोगियों को लेकर बहस तेज हो गई है।
वीकएंड पर कोई एलिमिनेशन नहीं
इस बार वीकएंड का वार सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने होस्ट किया। रविवार के एपिसोड में किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया। फिलहाल शो में टॉप 9 खिलाड़ी बचे हैं—
गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और शहबाज बदेशा।
फिनाले करीब है, और इसी वजह से विनर को लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।













