17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: सऊदी अरब में हुए भीषण बस हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब उमराह के लिए जा रहे यात्रियों से भरी बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हादसा मदीना के पास हुआ और मृ/तकों में कई यात्रियों के हैदराबाद से होने की संभावना है।
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत विस्तृत जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को यह पता लगाने को कहा गया है कि दुर्घटना में कितने लोग तेलंगाना, विशेषकर हैदराबाद के, शामिल थे। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब दूतावास से समन्वय कर सभी जरूरी सूचनाएं प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सचिवालय में पीड़ित परिवारों को सहायता और जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर शोक जताया और बताया कि उन्होंने शहर की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क कर सऊदी अरब गए हैदराबाद के यात्रियों की सूची मांगी है। ओवैसी ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथ्यू जॉर्ज ने हादसे से जुड़ी जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है और जल्द अपडेट देने की बात कही है।













