17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को एक नए और स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं, तो कुछ आसान स्टाइलिंग ट्रिक्स आपके लुक को तुरंत बदल सकती हैं। आजकल फैशन में सिर्फ भारी डिजाइनों की नहीं, बल्कि मिनिमल और स्मार्ट स्टाइलिंग की भी खूब मांग है। ऐसे में एक साधारण प्लेन साड़ी को भी सही ब्लाउज, एक्सेसरीज़ और ड्रेपिंग तकनीकों के साथ बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी बनाया जा सकता है।
प्लेन साड़ियां हमेशा से एलीगेंट और क्लासिक रही हैं, लेकिन कई बार उनमें एक मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ने की जरूरत महसूस होती है। चाहे ऑफिस हो या पार्टी, सिंपल साड़ी सही स्टाइलिंग के साथ हर मौके के लिए परफेक्ट लुक दे सकती है। बस जरूरत है कुछ क्रिएटिविटी की। इन आसान टिप्स की मदद से आप अपनी प्लेन साड़ी को हर बार एक अलग और आकर्षक स्टाइल में पहन सकती हैं।
1. स्टेटमेंट ब्लाउज पहनें
प्लेन साड़ी को ग्लैमरस बनाने के लिए ब्लाउज को हैवी या अनोखा रखें। पफ स्लीव्स, हॉल्टर नेक, बैकलेस डिजाइन या मिरर वर्क ब्लाउज तुरंत ही आपका लुक उभार देते हैं।
2. बेल्ट जोड़ें
वेस्ट बेल्ट आजकल काफी लोकप्रिय है। लेदर, मेटल या साड़ी से मैचिंग बेल्ट आपके लुक को मॉडर्न और स्लीक बनाती है और फिगर को बेहतर शेप देती है।
3. ड्रेपिंग स्टाइल में बदलाव करें
मराठी, बंगाली, डबल पल्लू या पैंट-स्टाइल जैसी अलग-अलग ड्रेपिंग तकनीकें आपकी साधारण साड़ी को तुरंत स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
4. ज्वेलरी का सही चयन करें
प्लेन साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी शानदार लगती है। बड़े इयररिंग्स, ऑक्सिडाइज्ड सेट या चोकर नेकलेस आपकी साड़ी को एक एलीगेंट टच देते हैं।
5. कॉन्ट्रास्ट पल्लू या बॉर्डर जोड़ें
पल्लू या बॉर्डर में कॉन्ट्रास्ट रंग या लेस जोड़ने से साड़ी का लुक पूरी तरह बदल जाता है। ये छोटा सा बदलाव भी बड़ा असर दिखाता है।
6. हेयरस्टाइल का ध्यान रखें
वेवी हेयर, सॉफ्ट कर्ल्स, बन या गजरे के साथ किया गया हेयरस्टाइल आपका इंडियन-फ्यूजन लुक और भी खूबसूरत बनाता है।
7. सही फुटवियर चुनें
हील्स एलीगेंस जोड़ती हैं, जबकि मोजरी पारंपरिक लुक देती है। मौके और साड़ी के रंग के अनुसार फुटवियर चुनें ताकि आपका पूरा लुक परफेक्ट दिखे।













