दिल्ली कार ब्लास्ट मामला: पठानकोट से डॉक्टर गिरफ्तार

दिल्ली 15 Nov 2025 Fact Recorder

Haryana Desk : दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने पंजाब के पठानकोट के मामून कैंट क्षेत्र से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो पहले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चार साल तक काम कर चुका है।

गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान 45 वर्षीय रईस अहमद भट, निवासी अनंतनाग (जम्मू–कश्मीर) के रूप में हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि डॉ. रईस का दिल्ली धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर से सीधा संपर्क था। उसे शनिवार देर रात एक अज्ञात जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस को भी इस कार्रवाई की जानकारी पहले से नहीं थी।

पठानकोट के व्हाइट मेडिकल कॉलेज के मैनेजर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जहां डॉ. रईस पिछले तीन साल से सर्जन के रूप में कार्यरत था।

एजेंसी डॉ. रईस तक कैसे पहुंची?

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में उजागर हुए ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ की जांच के दौरान एजेंसियों ने न सिर्फ मौजूदा, बल्कि पूर्व कर्मचारियों की भी जांच शुरू की। टीम ने विश्वविद्यालय पहुंचकर पुराने डॉक्टर्स और स्टाफ के नाम, फोन नंबर, पद और विश्वविद्यालय छोड़ने के कारणों का पूरा रिकॉर्ड इकट्ठा किया।

इन्हीं जानकारियों के आधार पर टीम पठानकोट पहुंची और वहां से डॉ. रईस अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया।

संवेदनशील क्षेत्र से गिरफ्तारी

डॉ. रईस को पठानकोट कैंट इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान सीमा से लगे होने के कारण अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। यहां पहले भी एयरबेस पर आतंकी हमला हो चुका है।

इस गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों द्वारा अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अन्य कर्मचारियों व छात्रों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है, और मामले में और खुलासे होने की संभावना है।