होशियारपुर, 15 नवंबर 2025 AJ DI Awaaj
Punjab Desk : पंजाब के ग्रामीण विकास प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिए स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट मोहाली द्वारा बी.डी.पी.ओ ब्लॉक-1, होशियारपुर में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जी.पी.डी.पी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के सरपंचों, पंचों, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों, स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं और मनरेगा स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अपने संबोधन में डॉ. रवजोत ने कहा कि ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण ही ग्रामीण विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि जब पंचायते मज़बूत होती हैं, तो गाँव अपने आप आगे बढ़ते हैं। उन्होंने पारदर्शिता, सामुदायिक भागीदारी और विभागीय तालमेल को मज़बूत करने पर बल दिया, ताकि विकास कार्यों का लाभ सीधे जमीनी स्तर तक पहुँच सके।
जी.पी.डी.पी को उन्होंने “गाँव परिवर्तन की दिशा तय करने वाली महत्वपूर्ण योजना” बताया, जो पंचायतों को स्थानीय आवश्यकताओं की पहचान, संसाधनों के सही उपयोग और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायता करती है। डॉ. रवजोत ने आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के योगदान की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम की निगरानी ए.डी.सी (विकास) निकास कुमार ने की, जबकि डिप्टी सी.ई.ओ धारा कक्कड़ ने नोडल अधिकारी के रूप में समन्वय और मॉनीटरिंग की ज़िम्मेदारी निभाई।
इससे पहले जिला कोऑर्डिनेटर नेहा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जी.पी.डी.पी के उद्देश्य व महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डी.पी.एम मुकेश कुमार ने प्रशिक्षण मॉड्यूल, सरकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास की सफल प्रथाओं पर प्रमुख जानकारियाँ साझा कीं।
इसके बाद रिसोर्स पर्सन रजिंदर कौर, शोभा रानी और साहिल कुमार ने प्रतिभागियों को विषयगत जानकारी प्रदान की।
इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर रिसोर्स पर्सन्स द्वारा विस्तार से दिया गया। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि पंचायत प्रतिनिधि और फील्ड स्टाफ ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी और टिकाऊ विकास को और गति देंगे।













