मोगा 15 Nov 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : मोगा के बोहणा चौक में रहने वाले मजदूर अजमेर सिंह को जीएसटी विभाग की ओर से 35 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस भेजा गया, जिससे वह काफी परेशान हो गए।
जांच में पता चला कि किसी ने उनके नाम पर “CEE के इंटरनेशनल” नाम की एक कंपनी रजिस्टर्ड कर दी थी, जो लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित थी। कंपनी बनाने के लिए उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया और इसी आधार पर उनके नाम पर जीएसटी नंबर जारी किया गया। इस नंबर के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ।
अजमेर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान एक संगठन ने राशन देने के लिए उनका आधार कार्ड मांगा था, संभव है कि उसी समय उनकी जानकारी का दुरुपयोग किया गया हो। उन्होंने कभी भी पैन कार्ड नहीं बनवाया था।
मोगा के काउंसलर जगजीत सिंह जीता ने कहा कि यह गरीब परिवार के साथ बड़ा धोखा है। उनके नाम पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करके जो कंपनी बनाई गई और जीएसटी नंबर का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ, उससे सरकार को नुकसान हुआ। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
अजमेर सिंह ने मोगा सिटी साउथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।













