IPL: सैमसन से ट्रेड की अटकलों के बीच जडेजा-पठिराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिव किया, CSK फैंस में हड़कंप

IPL: सैमसन से ट्रेड की अटकलों के बीच जडेजा-पठिराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिव किया, CSK फैंस में हड़कंप

10 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: CSK में ट्रेड अफवाहों के बीच जडेजा-पथिराना ने डिएक्टिव किया इंस्टाग्राम अकाउंट, फैंस में उड़ी अटकलें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो प्रमुख खिलाड़ियों, सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, ने अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिव कर दिए। यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गया है और फैंस पूछ रहे हैं कि CSK में क्या हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK जडेजा को राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रेड करने पर विचार कर रही है ताकि टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सके। अगर यह ट्रेड तय होता है, तो जडेजा 16 साल बाद फिर से उसी टीम से जुड़ेंगे, जहां उन्होंने 2008 में अपना IPL करियर शुरू किया था।

इसी बीच, पथिराना का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिव हो गया है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उनके भविष्य को लेकर भी चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि अकाउंट डिएक्टिवेशन व्यक्तिगत निर्णय है या तकनीकी कारणों से हुआ है।

जडेजा ने CSK के लिए 2012 से खेलते हुए टीम को तीन बार IPL खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पथिराना को ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घटना को लेकर चिंता और उत्सुकता दोनों व्यक्त की हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह IPL की सबसे बड़ी ट्रेड खबर हो सकती है, जबकि कुछ ने अनुमान लगाया कि जडेजा और पथिराना दोनों का नाम शामिल ट्रेड में हो सकता है।