06 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान बिहारशरीफ के अंबेर क्षेत्र में गुरुवार को पर्ची वितरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वार्ड 16 के बूथ संख्या 226 से 232 के पास चार भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस घटना के बाद BJP प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने पुलिस पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार, बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने उन चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जो मतदाताओं को वोटर स्लिप बांट रहे थे। डॉ. सुनील ने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार जानबूझकर अंबेर तीन-मुहानी इलाके में उनके कार्यकर्ताओं को रोक रहे थे और धमकी दी कि “यहां काम नहीं करने देंगे, वोट डालने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत प्रशासन से की गई है।
वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि कार्यकर्ता मतदाताओं की मदद के लिए बूथ से लगभग 150 मीटर दूर पर्ची वितरित कर रहे थे, क्योंकि बीएलओ द्वारा घर-घर पर्ची नहीं पहुंचाई गई थी। उन्होंने कहा कि एसआई ने चार लोगों को जबरदस्ती हिरासत में लिया और उनके हाथ से वोटर लिस्ट और पर्चियां भी जब्त कर लीं। आशीष ने आरोप लगाया कि दारोगा ने जानने के बावजूद धमकी दी और हाथापाई की।
इस पूरे मामले पर सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।













