03 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: JEE Main 2026: परीक्षा में ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर के इस्तेमाल पर NTA का बड़ा अपडेट, जारी किया स्पष्टीकरण
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2026 Session 1) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर को लेकर छात्रों के बीच फैली भ्रम की स्थिति पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
दरअसल, एनटीए ने कुछ दिन पहले जेईई मेन 2026 के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया था, जिसमें ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर का जिक्र किया गया था। इसके बाद छात्रों के बीच यह सवाल उठने लगा कि क्या अब परीक्षा में कैलकुलेटर का इस्तेमाल संभव होगा।
हालांकि, अब एनटीए ने साफ किया है कि जेईई मेन 2026 में किसी भी तरह का कैलकुलेटर—चाहे भौतिक हो या ऑन-स्क्रीन—का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। एजेंसी ने कहा, “ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर की सुविधा सामान्य परीक्षा आयोजित करने वाले प्लेटफॉर्म का हिस्सा है, लेकिन यह जेईई (मेन) परीक्षा पर लागू नहीं होती, क्योंकि इसमें किसी भी रूप में कैलकुलेटर की अनुमति नहीं है।”
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख:
जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन 27 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा की तारीखें:
सेशन 1: 21 से 30 जनवरी 2026
सेशन 2: 1 से 10 अप्रैल 2026 (रजिस्ट्रेशन की तारीखें बाद में घोषित होंगी)
एनटीए के इस स्पष्टीकरण के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि जेईई मेन 2026 परीक्षा में ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सभी गणनाएं मैन्युअली करनी होंगी।













