03 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम कर लिया है। रविवार को साउथ अफ्रीका पर 52 रनों की शानदार जीत दर्ज करते ही पूरा देश जश्न में डूब गया। यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और भावनाओं का पल बन गई। देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है और बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत पर दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं।
सेमीफाइनल से पहले टीम से मिलने वाली करीना कपूर खान ने फाइनल के बाद इमोशनल पोस्ट लिखा — “अभी भी रो रही हूं, ये खुशी के आंसू हैं।” वहीं सनी देओल ने लिखा — “हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया, महिला पावर पर गर्व है।”
अजय देवगन ने टीम को बधाई देते हुए कहा — “ये रात हम कभी नहीं भूलेंगे, इस टीम ने दुनिया को दिखा दिया कि विश्वास क्या कर सकता है।”
विदेश में रह रहीं अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा — “दुनिया की चैंपियंस, सुपर वुमन ने कमाल कर दिया। लव यू गर्ल्स!”
वरुण धवन ने लिखा — “प्राउड इंडियन, प्राउड क्रिकेट फैन — हमारी हीरोज!”
वहीं श्रद्धा कपूर ने भावुक होकर कहा — “हमने सिर्फ सुना था कि 1983 का मोमेंट कैसा था, अब हमारे पास अपना वर्ल्ड कप मोमेंट है।”
अनुपम खेर ने ट्वीट किया — “जीत, जीत, जीत… भारत की जीत, भारत माता की जय!” जबकि अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर महिला टीम को “वर्ल्ड चैंपियन” बनने की शुभकामनाएं दीं।
बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक हर कोई इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रहा है। सचमुच, भारतीय बेटियों ने अपने जज़्बे और जांबाज़ी से हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।













