31 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में बिजली हुई महंगी: 1 नवंबर से दरों में 0.94% बढ़ोतरी, आने वाले वर्षों में चरणबद्ध बढ़ेगा बोझ चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (JERC) ने बिजली दरों में 0.94 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगी।
आयोग ने भविष्य के लिए भी क्रमिक बढ़ोतरी का खाका तैयार किया है — आगामी वर्षों में बिजली दरों में क्रमशः 3.86%, 7.21%, 9.29% और अधिकतम 11.10% तक वृद्धि की जाएगी।
यह प्रस्ताव चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) की ओर से रखा गया था, जिसने 7.57% की वृद्धि का सुझाव दिया था। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि निजीकरण के बाद यह पहला टैरिफ आदेश है और कंपनी उपभोक्ताओं को विश्वसनीय व गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि सीपीडीएल, यूटी प्रशासन और जेईआरसी के सहयोग से तकनीकी नुकसान कम करने, सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाने और सेवाओं में सुधार की दिशा में काम कर रही है। यह फैसला चंडीगढ़ में बिजली वितरण के निजीकरण के बाद का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसका सीधा असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।













