31 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, जेमिमा की शतकीय पारी से भारत पहली बार फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के फाइनल में ऐतिहासिक प्रवेश किया। टीम इंडिया ने महिला वनडे इतिहास का सबसे सफल रन चेज़ करते हुए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 341 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अजेय अभियान पर विराम लगा दिया।
भारत की जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शतकीय साझेदारी निर्णायक साबित हुई। जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।
मैच के आखिरी पलों में अमनजोत कौर ने जैसे ही चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई, पूरा मैदान जश्न से गूंज उठा। भारतीय टीम के सदस्य मैदान पर दौड़ पड़े और जेमिमा व अमनजोत ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। कई खिलाड़ी इस जीत से भावुक हो गईं, जेमिमा की आंखों में भी आंसू छलक आए।
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें खिलाड़ी जोरदार जश्न मनाते, एक-दूसरे को गले लगाते और जेमिमा को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए बधाई देते नजर आए।
भारतीय महिला टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी इस जीत के बाद भावुक हो उठीं। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि यह जीत टीम की मेहनत, जज्बे और एकजुटता का नतीजा है।
भारत अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। अब पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत महिला विश्व कप का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है।











