आपदा जागरूकता पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी जानकारी*
मंडी, 30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से वीरवार को तहसील रिवालसर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर व ग्राम पंचायत सिध्याणी में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सबरंग कला मंच सन्यारड़ के कलाकारों ने गीत-संगीत और संवादों के माध्यम से लोगों को भूकंप तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कलाकारों ने भूकंप के समय सुरक्षित रहने के लिए शांत रहने, शीशे व खिड़कियों से दूर रहने तथा बाहर होने पर भवनों, वृक्षों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड अक्सर छोटी-छोटी लापरवाहियों से भयंकर रूप ले लेते हैं, इसलिए सावधानी और तत्परता आवश्यक है।
भूस्खलन के विषय में कलाकारों ने बताया कि भारी वर्षा, भूमि हलचलों या अति बीष्ट भार के कारण ढलानों से मिट्टी और चट्टानों के खिसकने से भूस्खलन होता है, जिससे जान-माल और विकासात्मक कार्यों को भारी नुकसान पहुंचता है। आपात स्थिति में नागरिकों से टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करने की अपील की गई।
इस दौरान ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की प्रधान कौशल्या देवी, सभी वार्ड सदस्य एवं महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।













