30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: एनरिक इग्लेसियस ने मुंबई में बिखेरा म्यूजिक का जादू, 25 हजार फैंस के साथ बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर एंजॉय किया कॉन्सर्ट
मुंबई की बीती रात संगीत के दीवानों के नाम रही। ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिक इग्लेसियस ने शहर में अपने शानदार कॉन्सर्ट से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (MMRDA ग्राउंड) में आयोजित इस कॉन्सर्ट में करीब 25 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी और एनरिक की परफॉर्मेंस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘हीरो’ और ‘बैलामोस’ पर झूमे फैंस
90 मिनट लंबे इस म्यूजिकल शो के दौरान एनरिक ने अपने पॉपुलर हिट्स—‘Hero’, ‘Bailamos’, ‘Be With You’, ‘Heartbeat’ और ‘Cuando Me Enamoro’ जैसे गानों से स्टेज पर आग लगा दी। उनकी एनर्जी और करिश्माई परफॉर्मेंस ने माहौल को रोमांच से भर दिया।
बॉलीवुड सितारों की रही चमक
एनरिक के कॉन्सर्ट में सिर्फ फैंस ही नहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे। मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, रकुल प्रीत सिंह–जैकी भगनानी, रुबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी–देबिना बनर्जी और राहुल वैद्य जैसे सेलेब्स ने भी इस शानदार शाम का लुत्फ उठाया।
“नमस्ते मुंबई” कहकर किया अभिवादन
स्टेज पर आते ही एनरिक ने फैंस का “नमस्ते मुंबई” कहकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ऑल-ब्लैक आउटफिट और अपनी सिग्नेचर कैप में नज़र आए एनरिक ने कहा,
“थैंक यू… बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पहली बार 2004 में यहां आया था, और हर बार भारत आकर बेहद अच्छा लगता है।”
यह एनरिक की भारत यात्रा का तीसरा दौरा था—वो इससे पहले 2000 और 2012 में भी यहां आ चुके हैं।
एनरिक इग्लेसियस का यह मुंबई कॉन्सर्ट न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड के लिए भी यादगार रात बन गया।













