दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, स्मॉग और फॉग से छाया धुंध का असर, तापमान में दर्ज हुई गिरावट

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, स्मॉग और फॉग से छाया धुंध का असर, तापमान में दर्ज हुई गिरावट

29 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह और देर रात के समय ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा और स्मॉग मिलकर प्रदूषण की स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली के कई इलाकों में सुबह दृश्यता 500 मीटर से भी कम रही, जिससे दफ्तर और स्कूल जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही, हवा की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द हवाओं और प्रदूषण के मिल जाने से स्मॉग परत और घनी हो गई है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है तथा सुबह के समय कोहरे की घनता बढ़ेगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह की सैर या बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है और मास्क का उपयोग अनिवार्य करने की अपील की है।

सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अब सर्द मौसम का प्रभाव साफ महसूस होने लगा है — हवा में ठंडक बढ़ गई है और लोगों ने अब गरम कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।