बॉक्सर अमित पंघाल 2 नवंबर को करेंगे शादी, रिसेप्शन में देसी घी के चूरमे से होगा स्वागत

बॉक्सर अमित पंघाल 2 नवंबर को करेंगे शादी, रिसेप्शन में देसी घी के चूरमे से होगा स्वागत

28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल 2 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रोहतक के मायना गांव के रहने वाले अमित ने अपने 4 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन के लिए अभिनेता धर्मेंद्र को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। हालांकि, धर्मेंद्र के स्वास्थ्य कारणों से उनके आने की संभावना कम है, लेकिन उनके परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने की उम्मीद है।

अमित पंघाल की सगाई 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में अंशुल श्योकंद से हुई थी, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद थे। अब 2 नवंबर को शादी के बाद, 4 नवंबर को रोहतक के एक होटल में भव्य रिसेप्शन का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कई मंत्री, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। अमित के पिता विजेंद्र पंघाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह को भी निमंत्रण भेजा गया है।

मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं — रिसेप्शन में देसी घी के चूरमे और हलवे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। घर में शादी को लेकर खूब रौनक है। अमित की भाभी प्रीति ने बताया कि 1 नवंबर को मेहंदी की रस्म होगी और शादी तक घर में नाच-गाने का सिलसिला जारी रहेगा। अमित ने भी कहा कि वे आगे की रस्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।