दिलजीत के शो में ‘किरपाण विवाद’, सिख फैंस भड़के

दिलजीत के शो में ‘किरपाण विवाद’, सिख फैंस भड़के

28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए पहले स्टेडियम कॉन्सर्ट में ‘किरपाण विवाद’ खड़ा हो गया। पश्चिमी सिडनी के पैरामाटा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में करीब 25 हजार दर्शक शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या सिख समुदाय के लोगों की थी।

सुरक्षा नियमों के चलते आयोजन प्रबंधन ने किरपाण धारण करने वाले लोगों को एंट्री देने से मना कर दिया। इस फैसले से कई सिख दर्शक नाराज हो गए और विरोध जताते हुए उन्हें स्टेडियम के बाहर रोक दिया गया। इससे निराश होकर कई लोग बिना शो देखे ही लौट गए।

सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से फैल गया। कुछ लोगों ने प्रबंधन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने इसे सुरक्षा से जुड़ा सही निर्णय बताया।

फिलहाल इस पूरे विवाद पर न तो दिलजीत दोसांझ और न ही आयोजनकर्ताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।