28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बिजनेस की दुनिया में मारी एंट्री, फिल्मों से किया किनारा बच्चन परिवार ने हमेशा से हिंदी सिनेमा में अहम भूमिका निभाई है। अमिताभ बच्चन जहां 83 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं, वहीं जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्मों में लगातार नजर आते हैं। अब इस फिल्मी परिवार की अगली पीढ़ी यानी नव्या नवेली नंदा ने एक अलग राह चुनी है। उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है।
दरअसल, नव्या नवेली नंदा ने अपने पिता निखिल नंदा के पारिवारिक कारोबार एस्कॉर्ट्स कुबोटा में एंट्री कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कंपनी में 0.02% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कंपनी की कुल वैल्यू लगभग 40,000 करोड़ रुपये है।
फिल्मों से क्यों बनाया फासला? नव्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इसलिए नहीं चुना क्योंकि वे खुद को किसी एक प्रोफेशन तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। उन्होंने कहा —
“मैं एक एंटरप्रेन्योर हूं और मुझे नई चीजें सीखना पसंद है। ट्रैक्टर असेंबल करना, पेरिस में लोरियल के लिए रैंप वॉक करना — ये सब मेरे लिए अनुभव हैं। मैं सिर्फ एक कैटेगरी में बंधकर नहीं रहना चाहती।”
उन्होंने बताया कि बचपन से ही ट्रैक्टरों के बीच पली-बढ़ी हैं और उन्हें मशीनों से जुड़ी चीजों का खास शौक रहा है।
“मैं दिल्ली में पली-बढ़ी हूं और बचपन में ट्रैक्टर असेंबल किए हैं। मेरे पिता, दादा-दादी और बुआ सब ट्रैक्टरों की बातें करते थे। मेरे दोस्तों ने कभी-कभी मेरा मजाक भी उड़ाया, लेकिन मुझे ये काम बेहद पसंद है।”
लंबे ट्रेनिंग पीरियड के बाद बिजनेस में एंट्री नव्या ने बताया कि उन्होंने कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में एंट्री लेने से पहले करीब 3 से 3.5 साल तक ट्रेनिंग ली है।
“मुझे लगता है कि हर किसी को शुरुआत से शुरुआत करनी चाहिए। मैं अभी भी सीख रही हूं और मुझे बहुत लंबा सफर तय करना है। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि कई पीढ़ियों की मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने मेरे परदादा के विजन को आगे बढ़ाया है।” नव्या नवेली नंदा ने यह साबित कर दिया है कि बच्चन परिवार की अगली पीढ़ी केवल फिल्मी दुनिया तक सीमित नहीं है — वे बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।













