28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: श्रेयस अय्यर की तबीयत में तेजी से सुधार, सूर्यकुमार यादव ने दी फैंस को राहत की खबर तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में हार के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में उतरने जा रही है। 29 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिससे फैंस को राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं, लेकिन अब अच्छी खबर सामने आई है।
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा? पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि, “अय्यर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वो हमसे फोन पर बात कर रहे हैं, यानी वे अब ठीक हैं। जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। अगले कुछ दिनों तक निगरानी जारी रहेगी, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।”
सूर्या ने मुस्कुराते हुए आगे कहा, “अय्यर को जैसी चोट लगी, वैसा बहुत रेयर होता है — लेकिन वो भी तो रेयर टैलेंट हैं। भगवान का साथ है, वो तेजी से ठीक हो रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हम उन्हें अपने साथ टीम में देखेंगे।” अस्पताल से आई अच्छी खबर इस वक्त श्रेयस अय्यर का इलाज सिडनी में चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने अस्पताल में पहली बार ठोस आहार लिया है और अब बिना किसी सहारे के थोड़ा-बहुत चल भी पा रहे हैं।
फिजियोथेरेपिस्ट उनकी रिकवरी से खुश हैं और माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। फिलहाल वे जनरल वार्ड में हैं और लगातार निगरानी में रखे गए हैं।













