26 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: लव यू डैड…” सतीश शाह के निधन पर इमोशनल हुए सुमित राघवन, याद किए ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के सुनहरे पल
फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है। लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को अंतिम सांस ली। उनके जाने के बाद उनके ऑनस्क्रीन बेटे और साथी कलाकार सुमित राघवन (साहिल साराभाई) बेहद भावुक हो गए। सुमित राघवन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सतीश शाह के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा —
“2004 में हमने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शुरू किया था। आज 21 साल बाद भी लोग उस शो को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। लेकिन किसी ने कभी नहीं कहा कि ये हमारे घर के इंद्रवदन हैं, क्योंकि वो सिर्फ एक ही थे — सतीश काका। वो अब हमारे बीच नहीं हैं… लव यू डैड।”
वीडियो में सुमित अपने आंसुओं को रोकते हुए कहते दिखे कि सतीश शाह जैसे इंसान और कलाकार की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने बताया कि शो के कलाकारों के बीच एक पारिवारिक रिश्ता बन गया था — “जब भी हम मिलते थे, एक-दूसरे को शो के किरदारों के नाम से ही बुलाते थे — साहिल, मोनिषा, रोशेश, पापा या मम्मी।”
सुमित ने कैप्शन में लिखा — “लव यू सतीश काका, लव यू डैड… वी ऑल लव यू एंड मिस यू, इंदू नारद मुनी।” ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई के रूप में सतीश शाह ने अपने अभिनय से हर दर्शक के दिल में जगह बनाई थी। उनका जाना न सिर्फ टीवी जगत के लिए, बल्कि हर उस दर्शक के लिए एक बड़ी क्षति है जिसने उनके किरदारों में जीवन की मुस्कान देखी थी।













