रोहित शर्मा के करीबी दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी, KKR बना सकती है IPL में हेड कोच

रोहित शर्मा के करीबी दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी, KKR बना सकती है IPL में हेड कोच

26 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:   KKR ने लगाया बड़ा दांव, अभिषेक नायर बन सकते हैं टीम के नए हेड कोच                     इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं और इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए हेड कोच को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक नायर को KKR का नया हेड कोच बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। फ्रैंचाइज़ी ने पिछले हफ्ते नायर को इस बारे में सूचित कर दिया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

अभिषेक नायर 2024 में KKR के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और उस सीजन में टीम ने चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में तीसरा IPL खिताब जीता था। हालांकि 2024 के बाद नायर असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ गए थे, लेकिन कुछ महीनों में ही वह उस पद से हट गए। अब वह फिर से KKR में वापसी कर रहे हैं—इस बार बतौर हेड कोच

नायर, चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने 2022 में ब्रेंडन मैकुलम की जगह संभाली थी। पंडित घरेलू क्रिकेट में छह रणजी ट्रॉफी जीतने वाले सबसे सफल कोचों में से एक हैं।

KKR के इस कदम को एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि अभिषेक नायर भारतीय क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा के करीबी दोस्त और भरोसेमंद रणनीतिकार के रूप में भी जाने जाते हैं। फ्रैंचाइज़ी को उम्मीद है कि उनके अनुभव और रणनीतिक सोच से टीम को नए सीजन में और मजबूती मिलेगी।