26 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: डीके शिवकुमार बोले—मुझे कोई नहीं रोक सकता, तेजस्वी सूर्या को दी सुझाव देने की चुनौती बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार के टनल रोड प्रोजेक्ट पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शहर की समस्याओं को और बढ़ाएगी।
उनके आरोपों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “तेजस्वी सूर्या ने मुझसे मुलाकात के लिए समय मांगा है। मैंने कहा है कि हम मंगलवार को मिलेंगे। उन्हें सुझाव देने दीजिए—मुझे कोई नहीं रोक सकता, केवल भगवान ही रोक सकते हैं। इस देश में कानून है।”
शिवकुमार ने आगे कहा, “मुंबई और दिल्ली जैसी जगहों पर भी सुरंगें बनी हैं। तेजस्वी सूर्या सांसद हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। उन्हें प्रधानमंत्री से फंड लेकर विकल्प देने चाहिए। अगर उनके सुझाव बेहतर होंगे, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं।”
तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि टनल रोड से बेंगलुरु में ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ेगी और यह परियोजना लालबाग और सैंकी टैंक जैसे क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाएगी। उन्होंने जोर दिया कि शहर को निजी वाहनों पर निर्भरता घटाने और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा, “डीके शिवकुमार और मेरे बीच अहंकार की लड़ाई से बेंगलुरु को कोई फायदा नहीं होगा। हमें शहर को दुनिया के सबसे रहने योग्य शहरों में शामिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”













