24 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: 200 करोड़ की ब्लॉकबस्टर के बाद विकी कौशल करेंगे ‘महावतार’ की शूटिंग, डायरेक्टर अमर कौशिक ने साझा किया अपडेट
फिल्म निर्माता अमर कौशिक, जो 850 करोड़ की हिट फिल्म ‘स्त्री’ के लिए जाने जाते हैं, अपनी आगामी पौराणिक महाकाव्य ‘महावतार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बड़े प्रोजेक्ट में विकी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। डायरेक्टर ने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे निजी और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताया है और इसे “ईश्वर की देन” करार दिया है।
🔹 डायरेक्टर ने किया खुलासा
अमर कौशिक ने पीटीआई को बताया कि ‘महावतार’ को बनाने में कई साल लग गए हैं। यह फिल्म उनके अरुणाचल प्रदेश में बिताए बचपन के अनुभवों से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह किरदार बचपन से मेरे साथ रहा है। अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड जाना हमारे घर की एक रस्म थी और हर बार वहां जाना मुझे रोमांचित करता था।”
🔹 फिल्म की तैयारियां और शूटिंग
अमर ने बताया कि इस कहानी को बड़े पर्दे पर उतारना आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए भव्य सेट, कॉस्ट्यूम और व्यापक वीएफएक्स की जरूरत थी। प्रोजेक्ट की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। डायरेक्टर को उम्मीद है कि शूटिंग 2026 में शुरू होगी, और विकी कौशल फिलहाल अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
अमर कौशिक ने विकी कौशल की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी मैं उनसे मिलता हूँ, मुझे उनमें बहुत पवित्रता नज़र आती है। वह इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं।”
🔹 अमर कौशिक का हॉरर-कॉमेडी बैकग्राउंड
अमर कौशिक अपनी मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ का निर्देशन किया है और ‘मुंज्या’ और ‘थम्मा’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
‘महावतार’ उनके लिए एक अंतरंग और आध्यात्मिक प्रोजेक्ट है, जो पौराणिक कथाओं और उनके निजी अनुभवों का संगम प्रस्तुत करेगा।













