24 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों में चिंता — एक्सपर्ट ने बताई वजह हाल के दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में अचानक आई भारी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है। दिवाली से पहले जहां इन कीमती धातुओं ने रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिए थे, वहीं अब इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने की कीमत में करीब ₹9,000 प्रति 10 ग्राम की कमी आई है, जबकि चांदी ₹12,000 प्रति किलोग्राम तक सस्ती हुई है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि इस गिरावट के पीछे कई प्रमुख कारण हैं। बीते एक साल में सोना और चांदी दोनों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था — सोने ने लगभग 63% और चांदी ने 100% तक का रिटर्न दिया। ऐसे में दिवाली सीजन के दौरान बड़ी संख्या में निवेशकों ने मुनाफावसूली (profit booking) की, जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ा।
इसके अलावा, दिवाली के बाद घरेलू मांग में कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी की आशंका के कारण भी निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अल्पकालिक (short-term) हो सकती है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भारत में शादी के मौसम की शुरुआत के चलते आने वाले महीनों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौटने की उम्मीद है।













