Tarntaran 21 Oct 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : कस्बा चोहला साहिब में सोमवार को दीवाली के दिन उस समय दहशत फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस पार्टी ब्लॉक चोहला साहिब के प्रधान भुपिंदर कुमार नैयर पर फा*यरिंग की। सौभाग्य से गो*ली मिस होने के कारण उनकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, भुपिंदर कुमार नैयर अपनी दुकान पर बैठे थे, जब सुबह लगभग 10:30 बजे दो मोटरसाइकिल सवार हमलावर वहां पहुंचे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा नकाबपोश साथी पिस्तौ*ल लेकर दुकान में बैठे नैयर पर फा*यरिंग करने लगा। हालांकि, गो*ली मिस हो जाने से बड़ी घटना टल गई।
फा*यरिंग के बाद दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक, भुपिंदर कुमार नैयर को इससे पहले भी कुछ गैंगस्टरों की ओर से धम*कियां मिल चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमला*वरों की तलाश शुरू कर दी है।













