निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की बढ़ीं मुश्किलें

Chandigarh 20 Oct 2025 Fact Recorder

Chandigarh Desk : निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की परेशानियाँ अब और बढ़ती नज़र आ रही हैं। इस मामले में एक और नया मोड़ आया है, क्योंकि उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की गई है।

सूत्रों के अनुसार, समराला स्थित उनके फ़ार्महाउस पर हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को महंगी शराब की कई बोतलें मिली थीं। बताया जा रहा है कि वहां से तीन लाख रुपये मूल्य की शराब और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद समराला पुलिस ने सीबीआई की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया।

फिलहाल हरचरण सिंह भुल्लर न्यायिक हिरासत में हैं और चंडीगढ़ की बुरैल जेल में बंद हैं। बता दें कि 16 अक्टूबर को सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा था, जिसके बाद पेशी के दौरान उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।