पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं – डॉ. हिमांशु सियाल
फिरोजपुर, 17 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुदियां के मार्गदर्शन में, प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी के दिशा-निर्देशों और पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. परमदीप सिंह वालिया की अगुवाई में पूरे राज्य में मुंह-खुर रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के उप निदेशक, पशुपालन विभाग डॉ. हिमांशु सियाल ने बताया कि इस अभियान के तहत 45 दिनों के भीतर जिले के 2,39,768 पशुओं का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की कि जब भी पशुपालन विभाग की टीम उनके घर टीका लगाने पहुंचे, तो अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु में बहुत तेजी से फैलती है और पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकती है।
इसलिए उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि अपने सभी पशुओं का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें, ताकि इस बीमारी के प्रसार को पूरी तरह रोका जा सके।













