बर्नाला: मंडियों में पहुँचा 8127 मीट्रिक टन धान, किसानों को 10.91 करोड़ रुपये का भुगतान

बर्नाला: मंडियों में पहुँचा

बर्नाला,  15 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  जिला बर्नाला की मंडियों में 14 अक्टूबर तक 8127 मीट्रिक टन धान पहुँचा चुका है, जिसमें से 6717 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। किसानों को इस खरीद के बदले 10.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर बर्नाला, श्री टी. बेनिथ ने बताया कि खरीदे गए धान को मंडियों से उठाया भी जा रहा है।उन्होंने किसानों से अपील की कि अपनी फसल को अच्छी तरह सुखाकर मंडियों में लाएं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार धान में नमी की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब किसान फसल को सही तरीके से सुखाकर मंडियों में लाते हैं, तो उन्हें किसी भी तरह की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती और उनका धान जल्द ही खरीदा जाता है।