Diwali 2025: इन खास आउटफिट्स से दें अपने लुक को नया और स्टाइलिश टच

Diwali 2025: इन खास आउटफिट्स से दें अपने लुक को नया और स्टाइलिश टच

14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: नई दिल्ली। दिवाली का त्यौहार खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने का अवसर होता है। इस बार बोरिंग और पुराने पारंपरिक आउटफिट्स को छोड़कर कुछ नया ट्राई करें और अपने दिवाली लुक में दें एक ट्विस्ट। खासकर लहंगा, जिसे आप मॉडर्न स्टाइल के साथ मिक्स एंड मैच कर के बिल्कुल नया रूप दे सकती हैं। इसके अलावा स्कर्ट्स, को-ऑर्ड सेट और वेस्टर्न ड्रेसेस में भी थोड़े एक्सपेरिमेंट से आपका लुक पूरी तरह अलग और आकर्षक बनेगा।

लहंगा विद स्टाइलिश ब्लाउज
अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो सिंपल ब्लाउज को भूल जाएं। हॉल्टर नेक ब्लाउज या पर्लवर्क वाले ब्लाउज से आपका लुक और भी शानदार लगेगा।

लहंगा विद श्रग
दुपट्टा पहनने का पुराना ट्रेंड छोड़कर, लहंगे के साथ श्रग कैरी करें। अगर मैचिंग श्रग नहीं है तो अपने दुपट्टे से DIY तरीके से श्रग बना सकती हैं।

धोती स्टाइल स्कर्ट
धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ डीप नेक ब्लाउज और श्रग पहनें। मेकअप लाइट और बालों को अलग अंदाज में स्टाइल करें ताकि आपका लुक पूरे फोकस में रहे।

को-ऑर्ड सेट
को-ऑर्ड सेट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो कम्फर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। हैवी टॉप के साथ सिंपल स्कर्ट पहनें ताकि लुक बैलेंस्ड दिखे।

वेस्टर्न ड्रेस विद जैकेट
वेस्टर्न ड्रेस के साथ हैवी जैकेट पहनें। यह लुक को पूरा कवर करता है और आपके स्टाइल में नया अंदाज जोड़ता है। बालों को स्ट्रेट करके खुले रखें।

इस दिवाली थोड़े एक्सपेरिमेंट और स्मार्ट स्टाइलिंग से आप पा सकती हैं परफेक्ट लुक, जो न सिर्फ खूबसूरत दिखाएगा बल्कि कॉन्फिडेंट भी बनाएगा।